http://cbse.meritnation.com/cbse-hindi-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%9C-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97-2/%E0%A4%8B%E0%A4%A4%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C/176/1586/studymaterials.html
Q 1:
माँ दुखी दिखाई दे रही है क्योंकि-
A. | उसकी पुत्री सयानी हो गई है। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
B. | उसके ससुराल वाले उसे दुखी करते हैं। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
C. | दहेज को लेकर माँ अपनी पुत्री के लिए चिंतित है। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
D. | पुत्री का विवाह हो रहा है और वह अभी नादान है।
Q 2:
Q 3:
'धुंधले प्रकाश की कुछ तुकों और कुछ लयबद्ध पंक्तियों'- यह कथन किसके लिए कहा गया है?
Q 4:
प्रस्तुत कविता में कवि ने किसे स्त्री को भ्रमित करने का साधन माना है?
Q 5:
'लड़की जैसी दिखाई मत देना' से कवि का क्या अभिप्राय है?
Q 6:
आज की लड़कियाँ अपने सौंदर्य पर मुग्ध रहती हैं। परन्तु कन्यादान कविता में माँ ने लड़की को इसी बात के लिए क्यों मना किया है?
Q 7:
कविता में आग का उल्लेख आया है। कवि ने आग को किस बात से जोड़ने का प्रयास किया है?
Q 8:
प्रस्तुत पंक्तियों में से किस पंक्ति में व्यंग्य दिखाई देता है?
Q 9:
कवि अपनी कविता
'कन्यादान' के माध्यम से लड़कियों को बहुत गहरी सीख देने का प्रयास करता
है। आपके अनुसार वह, क्या इस प्रयास में पूरी तरह सफल हो पाया है? हाँ या
नहीं में उत्तर दीजिए।
Q 10:
माँ के अनुसार सुख-दुख के संबंध में बेटी अभी-
|
No comments:
Post a Comment