माता का आँचल
'माता का अंचल' पाठ लेखक शिवपूजन सहाय के बालपन से जुड़ी हुई कहानी है। इस कहानी में ग्रामीण जीवन का बहुत सुंदर चित्रण मिलता है। लेखक ने इस कहानी के माध्यम से बालमन की जिज्ञासाओं, खेलों, सहजता, शैतानियों का सजीव चित्रण किया है। यह कहानी पिता और पुत्र के प्रेम से आरंभ होती है। भोला के पिता उससे बहुत प्रेम करते हैं। भोला की भोर पिता के साथ आरंभ होकर, रात पिता के साथ ही समाप्त होती है। उसके पिता उसकी हर खुशी का ध्यान रखते हैं। भोला जैसे उनके जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। भोला भी उन्हें बहुत प्यार करता है। कहानी अपने अतिंम पड़ाव पर आकर एक ऐसे मोड़ पर समाप्त हो जाती है, जहाँ पर एक प्रश्न उठ खड़ा होता है। पिता-पुत्र के बीच प्रेम जितना भी गहरा हो परंतु बच्चे के लिए उसकी मातृत्व छाया बहुत महत्वपूर्ण होती है। माँ का आँचल वह स्थान है, जहाँ आकर सभी प्रकार के भय, चिंता, निराशा, दुख और कष्ट समाप्त हो जाते हैं। भोला साँप को देखकर डर जाता है। लेकिन जब वह भागकर आता है, तो पिता के स्थान पर माता की गोद में ही स्वयं को सुरक्षित पाता है। इस कहानी का शीर्षक माँ और बच्चे के बीच प्रेम को समर्पित है। इससे हम यह नहीं कह सकते कि पिता का प्रेम माँ के प्रेम से कम था। परन्तु माँ की स्नेही छाया की कोई बराबरी नहीं कर सकता।
Q1)
शिवपूजन सहाय की रचना 'माता का आँचल' किस कारण से बहुत महत्व रखती है?
·
A)
इसमें भाषा का बहुत ही परिष्कृत रूप दिखाई देता है।
·
B)
इसमें ग्रामीण जीवन का सजीव वर्णन किया गया है।
·
C)
इसमें बाल-जीवन को बहुत सुंदरता से वर्णित किया गया है।
·
D)
इसमें हमारी संस्कृति की झलक मिलती है।
Q2)
1. धार्मिक
2. सहनशील
3. वात्सल्य से भरपूर
4. मित्र
5. उग्र
6. असंवेदनशील
7. गंभीर
|
ऊपर कुछ बिन्दु दिए गए हैं। बताइए इनमें से कौन-से बिन्दु भोला के पिता के व्यक्तित्व को उजागर करते हैं?
·
A)
1, 2 और 3
·
B)
1, 3 और 4
·
C)
2, 5, 6 और 7
·
D)
7, 1, 2 और 3
Q3)
प्रस्तुत पाठ को पढ़कर ज्ञात होता है कि पिता के जीवन की धूरी थी-
·
A)
तारकेश्वरनाथ
·
B)
ईश्वर
·
C)
परिवार
·
D)
गाँव का विकास
Q4)
यह कहानी किन संबंधों के मध्य घूमती दिखाई देती है?
·
A)
पिता-पुत्र के मध्य प्रेम पर।
·
B)
माता-पिता के मध्य प्रेम पर।
·
C)
माता-पुत्र-पिता के मध्य प्रेम पर।
·
D)
माता-पुत्र के मध्य प्रेम पर।
Q5)
माँ, भोलानाथ को पिता के द्वारा भोजन कराए जाने पर संतुष्ट नहीं होती थी। ऐसा क्यों था?
·
A)
पिता भली प्रकार से भोजन नहीं कराते थे।
·
B)
माता का ह्दय उनके तरीके से संतृष्ट नहीं होता था।
·
C)
पिता भोला के आगे हार जाते थे, वह उससे खाने के लिए जिद्द नहीं करते थे।
·
D)
माता को इस विषय पर पिता पर भरोसा नहीं था।
Q6)
देखिए मैं खिलाती हूँ। मरदुए क्या जाने कि बच्चों को कैसे खिलाना चाहिए और महतारी के हाथ से खाने पर बच्चों का पेट भी भरता है।
|
ऊपर दिया कथन किसके लिए कहा गया है?
·
A)
सेवक
·
B)
पिता
·
C)
दादा
·
D)
सभी पुरुष
Q7)
'माता का आँचल' पाठ की विशेषता है-
·
A)
इसे ग्रामीण, अशिक्षित, मज़दूर लोग भी समझ सकते हैं।
·
B)
इसके माध्यम से संबंधों के मध्य उत्पन्न दूरी को कम किया जा सकता है।
·
C)
इससे बालमन को सरलापूर्वक समझा जा सकता है।
·
D)
इससे हमें जीवन में प्रेरणा मिलती है।
Q8)
हम आँखें खोलना चाहते थे, पर वे खुलती नहीं थीं।
|
ऊपर दिए वाक्य में रेखांकित शब्द व्याकरण में कहे जाते हैं-
·
A)
निपात
·
B)
कारक
·
C)
प्रविशेषण
·
D)
सर्वनाम
Q9)
'मइया' शब्द संज्ञा शब्द कहलाता है। यह संज्ञा के किस भेद के अंतर्गत आता है?
·
A)
व्यक्तिवाचक संज्ञा
·
B)
जातिवाचक संज्ञा
·
C)
भाववाचक संज्ञा
·
D)
समूहवाचक संज्ञा
Q10)
हमीं लोग खरीदार और हमीं लोग दुकानदार
|
ऊपर दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण शब्द है। ध्यान से समझकर बताइए यह विशेषण के किस भेद को दर्शाता है?
·
A)
गुणवाचक विशेषण
·
B)
संख्यावाचक विशेषण
·
C)
परिमाणवाचक विशेषण
·
D)
सार्वनामिक विशेषण
No comments:
Post a Comment