तुलसीदास
येहि धनु पर समता केहि हेतू।
|
1. ऊपर दी गई पंक्ति में एक धनुष की बात की जा रही है। बताइए इस धनुष में क्या खास बात है?
·
A)
यह धनुष
भगवान शिव
का है।
·
B)
यह धनुष
युद्ध के
समय परशुराम
की विजय
का कारण
था।
·
C)
इस धनुष
में ब्रह्मा,
विष्णु तथा
शिव का
वास है।
·
D)
यह परशुराम
को पिता
से आशीर्वाद
स्वरूप मिला
था।
2. 'भृगुकुलकेतू' किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
·
A)
राम
·
B)
लक्ष्मण
·
C)
परशुराम
·
D)
विश्वामित्र
3. विश्वामित्र एक साधु की क्या विशेषता बताते हैं?
·
A)
उन्हें विनम्र
रहना चाहिए।
·
B)
उन्हें अहंकार
नहीं करना
चाहिए।
·
C)
उन्हें बालकों
के गुण-दोष
नहीं देखने
चाहिए।
·
D)
उन्हें इतना
क्रोध नहीं
करना चाहिए।
4. लक्ष्मण को परशुराम की बातों पर क्यों हँसी आ रही थी?
·
A)
क्योंकि
उनकी बातों
से अहंकार
टपक रहा
था।
·
B)
क्योंकि
पराक्रम की
डींगें हाँक
रहे थे।
·
C)
क्योंकि
क्रोध की
अधिकता में
उनका मुख
हास्यपद लग
रहा था।
·
D)
क्योंकि
उनका व्यवहार
हठी बालक
के समान
था।
5. तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' की रचना अवधी भाषा में की है। इसके साथ ही वह ब्रजभाषा भी जानते थे। बताइए इसके अतिरिक्त वह और किस भाषा में भी सिद्धहस्त थे?
·
A)
हिन्दी
·
B)
मैथली
·
C)
फारसी
·
D)
संस्कृत
6. परशुराम के अनुसार कौन क्षत्रियकुल का द्रोही कहा जाता है?
·
A)
ऋषि भृगु
·
B)
भृगुसुत
·
C)
शिव
·
D)
रघुवीर
7. विश्वामित्र के अनुसार परशुराम दोनों बालकों को क्या समझने की भूल कर रहे हैं?
·
A)
लौहे की
खांड।
·
B)
गन्ने की
खांड।
·
C)
लकड़ी की
खांड।
·
D)
बाँस की
खांड।
8. भानुबंस राकेस कलंकू।
|
ऊपर दी पंक्ति में 'भानुबंस' से कवि का क्या तात्पर्य है?
·
A)
सूर्यवंशी
·
B)
चद्रवंशी
·
C)
भृगुवंशी
·
D)
नंदवंशी
9. कवि ने 'गाधिसूनु' किसे कहकर संबोधित किया है?
·
A)
राजा जनक
को।
·
B)
राजा दशरथ
को।
·
C)
परशुराम
को।
·
D)
विश्वामित्र
को।
10. 'द्विजदेवता' में प्रयोग शब्द 'द्विज' किसका पर्यायवाची शब्द कहा जाएगा?
·
A)
सुर
·
B)
असुर
·
C)
शिव
·
D)
ब्राह्मण
Thanks mam it help me to understand this chapter.
ReplyDeleteSantosh Kumar
ReplyDelete